भिलाई। 27 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान महिला महाविद्यालय, सेक्टर 09 में छात्राओं एवं शिक्षकगणों को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं के लिये परिवहन विभाग सें सम्पर्क कर लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन भी किया गया ।
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के मार्ग दर्शन एवं सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
सडक सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार लोगो यातायात नियम के प्रति जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी कार्यक्रम  में सहायक उप निरीक्षक राजमणी सिंह एवं बोधन साहू द्वारा महिला महाविद्यालय सेक्टर 09 में उपस्थित 350 छात्रों एवं शिक्षकगणों को यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात किस प्रकार काम करती है इसके प्रमुख घटक 04-ई के बारे में बताया गया पहला-ई रोड इंनजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, टैफिक सिग्नल, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम, वाहन चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए से अवगत कराया गया, तीसरा-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना चौथा-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है। सडक दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए इन बातो को अपने परिजन, रिस्तेदार से साझा कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाये, छात्र जीवन एक अनुशासन मे रहकर जीवन व्यतीत करता है उसी प्रकार सड़क मे भी एक अनुशासित वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकता है। छात्र छात्राओं से अपील की गई की वे बिना लायसेंस वाहन न चलाये।
साथ ही जिन छात्राओ का ड्राविंग लाइसेंस नहीं बना हैँ ऐसे छात्राओं के लिये परिवहन विभाग सें संपर्क कर 26 लर्निंग लाइसेंस बनवाया गया।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        