भिलाई। 04 अक्टूबर, 2024, (सीजी संदेश) : युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार का आयोजन नवरात्रि से लेकर दशहरे तक अद्वितीय और भव्य पंडाल के साथ किया गया । जिसमें मनोरंजन, भक्ति, और संस्कार का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है ।
नवरात्रि उत्सव (3 अक्टूबर – 12 अक्टूबर)
3 अक्टूबर से शुरू हुई इस नवरात्रि महोत्सव का थीम इस बार “Disney Land” रखा गया है। थीम के अनुसार, पूरे मैदान को डिज़नीलैंड के रंग में रंगा गया है जो कि जंगल का दृश्य देखने को मिल रही है जो बच्चों और परिवारों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रास गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है जहां भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के लोग पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया का आनंद ले रहे हैं । हर रोज़ सैकड़ों लोग गरबा की ताल पर थिरकते नजर आ रहे हैं और पूरा मैदान उल्लास और उमंग से भर जा रहा है । पारंपरिक वेशभूषा के साथ श्रद्धालु थिरक रहे हैं ।
12 अक्टूबर दशहरा उत्सव
दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को विशेष रूप से 75 फ़ीट ऊँचा रावण के पुतले एवं 50 फ़ीट ऊँचा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया जायेगा । साथ में “कांकिनाडा की आतिशबाजी” का भव्य प्रदर्शन होगा। इस बार IPL स्तर की आतिशबाजी प्रदर्शन किया जायेगा । जो आकाश को रंगों और रोशनी से सजाएगी। आतिशबाजी का यह नजारा दशहरा मैदान में उपस्थित हजारों लोगों के लिए अद्वितीय अनुभव लेकर आएगा।इसके अलावा, दशहरा उत्सव में मार्श बैंड का कॉन्सर्ट भी होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार मोनिका रघुवंशी और अमित अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस आयोजन में 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है, मैदान में 10,000 दस हज़ार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है । मैदान में विशेष रूप से व्यापक पार्किंग व्यवस्था की गई है ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दर्शकों के लिए महावीर डेवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है । युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के आयोजकों ने बताया, “हर साल हम दुर्गा पूजा और दशहरे के आयोजन को और भव्य बनाने का प्रयास करते हैं। इस बार Disney Land जंगल के थीम और IPL स्तर की आतिशबाजी ने इसे खास बनाया है, और हमें पूरा विश्वास है कि भिलाईवासी इस अद्वितीय अनुभव का भरपूर आनंद उठाएंगे।