भिलाई। 15 सितंबर, 2024, (सीजी संदेश) : आगामी त्यौहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुये अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने, गुण्डे बदमाशों पर पर्याप्त नियंत्रण बनाये रखने हेतु जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग के निर्देशन में दुर्ग-भिलाई शहर के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई में उपस्थित कराया गया। उपस्थित निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को सख्त निर्देश दिये गये कि किसी भी स्थिति में भविष्य में अपराधिक घटनाएं घटित न करें, शिकायतों से दूर रहे, अपने आचरण पर पर्याप्त सुधार लाए । इसके उपरांत भी यदि किसी भी निगरानी एवं गुण्डा बदमाश के विरूद्ध कोई भी शिकायत या अपराध की जानकारी प्राप्त होती है, तो उसके विरूद्ध नये कानूनों के तहत विभिन्न धाराओं में ठोस कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित बदमाशों व्दारा अपराध से दूर रहने हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, विजय यादव, निरीक्षक थाना प्रभारी, दुर्ग, प्रशांत मिश्रा, निरीक्षक थाना प्रभारी भिलाई नगर, आनंद शुक्ला, निरीक्षक थाना प्रभारी, नेवई के साथ ही 125 से ज्यादा गुण्डा एवं निगरानी बदमाश उपस्थित थे ।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        