दुर्ग। 26 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 26 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख तालाबों, घाटों एवं आयोजन स्थलों का सघन निरीक्षण किया गया*। अधिकारियों द्वारा स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, आयोजन समितियों तथा नगर निगम प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक प्रमुख तालाब पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, सुरक्षा सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा एवं पार्किंग प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रत्येक स्थल पर वाहन पार्किंग स्थल चिन्हांकित किए गए हैं, जहाँ वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग हेतु यातायात पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग एवं दिशा संकेतक लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान यातायात निर्बाध बना रहे एवं किसी प्रकार की जाम स्थिति उत्पन्न न हो।
सार्वजनिक अपील
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि छठ पर्व के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संयम बनाए रखें एवं किसी भी आपात स्थिति में निकटतम पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें*। आपका सहयोग ही सुरक्षित एवं सफल छठ पर्व आयोजन की कुंजी है।



