दुर्ग। 31 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने म्युल अकाउन्ट का इस्तेमाल कर साइबर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए म्युल अकाउन्ट होल्डर्स और सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्या है। प्रकरण में कुल 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपीगणो के कब्जे से 78 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक एवं 16 अलग अलग कंपनी के सीम कार्ड को जप्त किया गया है। पुलिस की गतिविधियों की भनक लगते ही मुख्य आरोपी महाराष्ट्र भागने की फिराक में था जिसे पुलिस ने दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।
दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार सायबर फाड, म्युल अकाउन्ट होल्डर्स और सप्लायर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 30 दिसंबर को थाना पदमनाभपुर मे प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके मोबाईल दुकान में अमित मिश्रा निवासी हास्पिटल सेक्टर भिलाई का मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता था, जिससे बोरसी दुर्ग का लोकेश जाधव उर्फ लक्की मिलने आया-जाया करता था, जो अमित मिश्रा ने लोकेश जाधव का मुझसे परिचय कराया था, कुछ महीने पहले लोकेश प्रार्थी के दुकान आया और बोला की मेरा भाई टवन का बाहर से पैसा आने वाला है, मेरे पास अभी कोई बैंक एकाउंट नहीं है अगर आप अपना बैंक अकाउन्ट के बदले में 20000 रूपये का प्रलोभन दिया, प्रलोभन में आकर प्रार्थी के द्वारा एक्सीस बैंक महाराजा चौक ब्रांच का खाता एवं आईडीबीआई बैंक कुम्हारी ब्रांच का खाता बोरसी मे जाकर आरोपी लोकेश जाधव को दिया था। कुछ दिनो के बाद प्रार्थी का आईडीबीआई बैंक कुम्हारी ब्रांच का खाता जब फिज हो गया है तब प्रार्थी को शक हुआ और लिखित आवेदन दिया।
थाना पद्मनाभपुर में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी लोकेश जाधव की तलाश की जा रही थी। एफआईआर की सूचना मिलने पर लोकेश बस से कल्याण महाराष्ट्र भागने की फिराक में था जिसे दुर्ग बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अन्य व्यक्तियो के 33 एटीएम व केडिट कार्ड, 15 चेक बुक, 09 पासबुक व 12 सीम कार्ड बरामद हुये। पूछताछ करने पर वह बताया कि म्युल आकाउन्ट सप्लाई का काम अपने बडे भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर करता है। आरोपी की निशानेदही पर टवन कुमार जाधव के घर प्रगति मैदान बोरसी में दबिश दी गई घर की तलाशी लेने पर अन्य व्यक्तियो के 28 एटीएम व केडिट कार्ड, 08 चेकबुक, 08 पासबुक और 04 सीम कार्ड बरामद हुये। टवन जाधव से पूछताछ मे बैंक अकाउन्ट का सप्लाई कुछ अन्य व्यक्तियो से मिलकर करना स्वीकार किया इसी कम मे पुलिस ने तीन अन्य आरोपी विनय सिंग सेगर, राजु गायकवाड और अमित मिश्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से कुल 78 एटीएम, केडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक एवं 16 अलग अलग कंपनी के सीम कार्ड को किया जप्त। आरोपियों के विरुद्ध थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक 566/25 धारा 317(4), 319(2), 61, 42(2), 42(3) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l
नाम आरोपीगण :-
01. लोकेश जाधव उम्र 35 वर्ष पता प्रगति मैदान बोरसी
02. टवन कुमार जाधव उम्र 37 वर्ष पता प्रगति मैदान बोरसी
03. विनय सिंग सेंगर उम्र 23 वर्ष पता हुडको भिलाई
04. राजु गायकवाड उम्र 24 वर्ष पता रेशने आवास नेहरू नगर
05. अमित मिश्रा उम्र 30 वर्ष पता हडको निलाई हास्पिटल सेक्टर



