दुर्ग। 08 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक काम्बिंग कराई गई जिसमें राजपत्रित अधिकारियों की मॉनिटरिंग में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुए। गश्त के दौरान 24 स्थायी एवं 40 फरार वारिण्टयों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही रात्रि में अनावश्यक घूमने वालें संदिग्धों की पहचान प्राप्त कर समझाईश दी गई, और निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चेकिंग कर अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी।
दिनांक 07 जनवरी को शहरी क्षेत्र के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक काम्बिंग कराई। कौमिंग गश्त के दौरान 24 स्थायी वारण्ट जिसमें दुर्ग, सुपेला से 5-5, जामुल से 4, मोहन नगर, भिलाई नगर से 3-3, भिलाई भट्टी, नेवई, वैशाली नगर एवं कुम्हारी से 01-01 वारण्ट की तामीली की गई, इसी प्रकार सुपेला से 06, पद्मनाभपुर, नेवई से 4-4, दुर्ग, पुलगांव, भिलाई नगर, स्मृतिनगर, खुर्सीपार एवं कुम्हारी से 3-3, मोहन नगर, भिलाई भट्टी, वैशाली नगर एवं पुरानी भिलाई से 2-2 कुल 40 गिरफ्तारी वारण्टों की तामीली की जाकर वारिण्टयों को जेल दाखिल किया गया है।
काम्बिंग गश्त के दौरान ही 102 गुण्डा बदमाशों, 39 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर उन्हें मौके पर अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु आवश्यक समझाईश दी गई। रात्रि में अनावश्यक घूमने वालें 60 संदिग्धों से बारीकी से पूछताछ कर उनके पहचान प्राप्त कर समझाईश दिया गया । काम्बिंग गश्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में उनके थाना चौकी के बल के साथ किया गया इसकी मानिटरिंग राजपत्रित अधिकारियों व्दारा की गई।



