भिलाई। 23 जून, 2025, (सीजी संदेश) : बीएससी नर्सिंग में एडमिशन दिलाने के नाम पर 7,91,000 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है मामला थाना रानीतराई का है। आरोपी 2019 से धोखाधड़ी करने के बाद से फरार था। आरोपी को पश्चिम बंगाल से ट्रांजिट रिमांड लाकर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रेवाराम साहू ग्राम बेलहारी थाना रानीतराई का दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराया की इनकी पुत्री को बीएससी नर्सिंग में एडमिशन दिलाने के नाम पर आरोपी मोबाइल नंबर 9163852930 का धारक द्वारा प्रार्थी से दिनांक 21जून 2019 से 16 अगस्त 2019 तक अलग अलग बैंक अकाउंट में कुल 7,91,000/- रुपए जमा कराकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया था और घटना पश्चात मोबाइल बंद करके फरार हो गया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के पतासाजी के संबंध में मोबाइल नंबर और घटना में प्रयुक्त बैंक अकाउंट नंबर का डिटेल प्राप्त किया गया तथा आरोपी का तलाश किया जा रहा था विवेचना क्रम में आरोपी का पता पश्चिम बंगाल हुगली जिला में पाए जाने पर थाना रानीतराई से टीम भेजा गया था आरोपी अनूप घोष को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर आज ट्रांजिट रिमांड लाकर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है अन्य आरोपी का पतासाजी किया जा रहा है।
नाम आरोपी :- आरोपी अनूप घोष पिता सोलेन घोष 42 साल पता ग्राम गोरंगपुर थाना भद्रेश्वर पोस्ट बीघाटी जिला हुगली पश्चिम बंगाल