भिलाई। 16 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान, आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति और समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) की संयुक्त बैठक सोमवार को एसएससीएल कॉलोनी रूआबांधा में हुई। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र एचएससीएल और भिलाई-रिसाली नगर निगम से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई साथ ही भिलाई स्टील प्लांट में हाल ही में हुए हादसों पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में प्रख्यात समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने वर्च्युली अपनी उपस्थिति दी और उठाए गए तमाम मुद्दों पर संघर्ष को अपना समर्थन दिया। श्री ठाकुर ने आगामी माह 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर भिलाई आने की बात कही।
बैठक की शुरूआत में प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र सहित तमाम सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र में अधिकारों का हनन किया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट में स्थाई कर्मियों की लगातार कमी के वजह से कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक दबाव पड़ता जा रहा है, इससे कर्मचारी शारीरिक और मानसिक तौर पर भी परेशान हो रहे हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन जनहित के मुद्दों का निदान करने में असमर्थ है नान घोटाले के अधिकारियों को प्रमोशन और संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में सदस्यों ने कहा कि पिछले शासन में लागू की गई आधी बिजली बिल योजना का स्वरूप मौजूदा सरकार ने बेहद चालाकी से बदल दिया है, जिससे आम जन को कोई फायदा नहीं होने वाला। सदस्यों ने कहा कि शासन का यह दोहरा मापदंड है एक तरफ चखना सेंटर खोला जा रहा है दूसरी तरफ लोगों को राह चलते मशीन लगाकर शराब पीने की जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है, इसे तुरंत बंद किया जाए।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि अडानी को को ब्लॉक आवंटन के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीन कर आदिवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भी खुद आदिवासी समाज से आते हैं और अपने ही समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने में असमर्थ हैं। सदस्यों ने आरोप लगाया कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) भिलाई के कार्यकाल में जो आवास आवंटित किए गए थे उनका नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है इसके तुरंत नवीनीकरण की मांग की गई। इसी तरह विकास शुल्क (डेवलपमेंट चार्ज) के नाम पर लूट का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा कि रिसाली नगर निगम द्वारा डेवलपमेंट के नाम पर 236 रुपया लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है।
बैठक में सदस्यों ने दोहराया कि छत्तीसगढ़वासियों को रोजगार एवं अधिकार दिलाने लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिष्ठान प्रतिबद्ध है। इस बैठक में सूबेदार सिंह, समाजवादी नेता कन्हैया लाल, त्रिलोक मिश्रा, कपिल देव प्रसाद, सुरेखा नागवंशी, सुभाष चौधरी, अरविंद सिंह, एसजे कुरैशी और बीएन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बीएसपी में मैनपावर की कमी से कर्मी तनाव में, नगर निगम की व्यवस्था चरमराई जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        