भिलाई 19 जून 2025। अल सुबह तेजधार हथियार से गला रेतकर एक युवक की हत्या की कर दी गई है। भिलाई तीन इलाके के पॉश कॉलोनी पदुम नगर में खाली प्लाट पर आज युवक की रक्तरंजित लाश मिली। मृतक की पहचान मुक्ता सिनेमा के पास अटल आवास निवासी हितलेश कुमार मारकंडे पिता उधो मारकंडे ( 37 वर्ष ) के रूप में की गई है। मृतक भिलाई – चरोदा नगर निगम में प्लेसमेंट पर सफाई कर्मचारी था। फिलहाल हत्या की वजह और हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। भिलाई-3 पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने आज सुबह पदुम नगर में श्रीराम सिटी आवासीय परिसर के पीछे खाली प्लाट पर खून से सनी लाश देखी। सूचना पर एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी हरीश पाटिल और भिलाई-3 थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में फारेंसिक टीम ने भी पहुंचकर लाश और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। तब तक मृतक की पहचान मुक्ता सिनेमा के पास अटल आवास भिलाई-3 निवासी कमलेश कुमार मारकंडे के द्वारा अपने भाई हितलेश कुमार मारकंडे के रूप में की जा चुकी थी।
मृतक हितलेश के शरीर पर बस लोवर है। ऊपर का बदन बिना कपड़े का था। उसके गले में किसी तेजधार हथियार से चार बार वार किए जाने का निशान है। इससे निकला खून शरीर में फैलकर सूख गया था। फारेंसिक टीम को जांच के दौरान मृतक के गले में प्रहार वाले जगह से कांच का टुकड़ा मिला है। विवाद के कई अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल इसका खुलासा पुलिस ही कर पाएगी।
विवाद के चलते फिर एक युवक की हत्या,,, पुलिस हत्यारे के सुराग में जुटी , शराब की तोतली बोतल मिली

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment