भिलाई। 11 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : 11 अगस्त को घोषित सी एम ए इंटर एवं फाइनल के रिजल्ट में डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट ने मध्य भारत में इतिहास रच दिया। इन परीक्षाओं में इंस्टिट्यूट के तीन छात्रों ने एक साथ ऑल इंडिया रैंक लगाकर वह कारनामा कर दिखाया है जो आज तक नहीं हुआ ।

परिणाम के बारे में बताते हुए डॉ. संतोष राय ने बताया की संस्था के संस्कार गुप्ता ने सी एम ए फाइनल में भारतवर्ष में 22 वां स्थान प्राप्त किया है। गुरकीरत सिंह भंगू ने सी एम ए इंटर में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं सी एम ए इंटर में ही कोमल स्वामी ने देश में 43 वां स्थान प्राप्त किया है। ज्ञात को की डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट साल 2011 से लगातार हर साल का सीए / सीएम ए सी एस की परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंक देकर छात्र छात्राओं को एक बेहतर भविष्य दे रहा है। डॉ. संतोष राय ने आगे बताते हुए कहा की संस्था से सी एम ए फाइनल और इंटर में 70 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है जिनमें से 15 छात्र अब सी एम ए कंप्लीट करके कैंपस से जॉब में जाने की तैयारी करेंगे। चर्चा में छात्र-छात्राओं एवं परिवार जनों ने एक स्वर में संस्था की शानदार टीम, उनके अथक प्रयासों और संस्था में होने वाले लगातार टेस्ट एवं प्रोत्साहन को दिया। संस्था में प्रोफ़ेशनल शिक्षकों की शशक्त टीम है जिसमें स्वयं डॉ. संतोष राय, डॉ. मिट्ट, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, डॉ पीयूष जोशी, सी एम ए अदिति गंगवानी, मिस अविनाश कौर, इंजीनियर अमित बाफना, डॉ अमित श्रीवास्तव, सीए विक्रांत रघुवंशी, सीए पल्लवी अग्रवाल, सीए दिनेश अंदानी शामिल है, संस्था में न केवल 11 वी, 12वी, सीए / सी एम ए सी एस, की कक्षाएं ली जाती है वरन पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू पब्लिक स्पीकिंग आदि की कक्षाओ के साथ छात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से तैयार करते हुए उनके सर्वांगीण विकास किया जाता है।



