भिलाई। 17 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : अग्रसेन कॉलेज में सहायक प्रध्यापक के रूप मे कार्यरत डॉ. मीरा साहू को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने यह शोध भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के समाजशास्त्र विभाग मे दुर्ग विकास संकेतको के संदर्भ में पूर्ण किया। यह शोध विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन मे सपन्न हुआ। डॉ. मीरा साहू के इस शोध से स्व-सहायता समूहों की भूनिका सामाजिकं संशक्तिकरण तथा ग्रामीण विकास से जुडे महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर किया गया है। पति योगेन्द्र कुमार साहू परिवार, सहकर्मियों एवं शुभचिंतको के सहयोग से उन्होने सफलता हासिल की है।



