भिलाई। 18 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिका निगम भिलाई–चरोदा, वार्ड क्रमांक 12, डबरा पारा भिलाई 3 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डबरा पारा प्रांगण में पार्षद निधि से डोमशेड निर्माण के लिए प्रेम लाल साहू (महामंत्री – भाजपा जिला भिलाई) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
वार्ड पार्षद तुलसी ध्रुव ने अपने बेहतर कार्यों का प्रदर्शन करते हुए डबरापारा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है। जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे है । विद्यालय परिवार एवं नागरिकों के मांग के अनुरूप विद्यालय परिसर में अपने पार्षद निधि से पांच लाख रुपए की लागत से डोम शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम लाल साहू ने कहा कि पार्षद तुलसी ध्रुव बहुत ही जागरूक है इसलिए आवश्यकता के अनुरूप कार्य कर रहे है। पिछले दस वर्षों में डबरा पारा का चहुमुखी विकास हुई है, डोम शेड निर्माण से विद्यार्थियों एवं वार्ड वासियों को काफी सुविधा होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता रवि नाहर ने कहा कि डोम शेड निर्माण से जनता को राहत मिलेगी।
पार्षद तुलसी यादव ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि में वार्ड वासियों के भाई व बेटा बनकर सेवा करते रहूंगा। इस अवसर पर उत्तकल समाज के अध्यक्ष– महेश सोना, भाजपा नेत्री द्वय – एम अरुणा व प्रमिला तांडी सहित राजू देवांगन (पूर्व पार्षद), छन्नू वर्मा, भारत देवांगन, संत राम साहू, देवेश साहू, श्रीमती सुमन साहू, विनिता देवांगन, मंजू साहू, लूनेश्वरी देवांगन, भगवती साहू, ईश्वरी पटवा, पंचवती निषाद, सीता वर्मा, गिरीश देवांगन, भागवत साहू एवं श्रवण साहू सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।