भिलाई 10 दिसंबर 2025। आगामी दिनों में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों दस्तावेज सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दिनांक 09.12.2025 को प्रकाशित चयन सूची में जिला दुर्ग हेतु चयनित समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति संबंधित अग्रिम कार्यवाही के संदर्भ में चयनित अभ्यर्थी दिनांक 11.12.2025 को प्रातः 10:00 बजे रक्षित केन्द्र दुर्ग में उपस्थित होकर चरित्र सत्यापन हेतु अनुप्रमाणन फार्म भरना है। मूल दस्तावेज
10वीं का मूल प्रमाण पत्र,छ0ग0 निवासी मूल प्रमाण पत्र, अपिव/अजा/अजजा के अभ्यर्थी मूल जाति प्रमाण पत्र,अगर भूतपूर्व सैनिक हो तो भूतपूर्व सैनिक संबंधी मूल दस्तावेज,अगर होमगार्ड हो तो होमगार्ड संबंधी मूल दस्तावेज, अगर एनसीसी प्रमाण पत्र संलग्न किया हो तो मूल एनसीसी प्रमाण पत्र,अगर एनएसएस प्रमाण पत्र संलग्न किया हो तो मूल एनएसएस प्रमाण पत्र,अगर खेल संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न किया हो तो मूल खेल संबंधी प्रमाण पत्र,रंगीन पासपोर्ट फोटो 06 नग, समस्त मूल दस्तावेजों के स्पष्ट पठनीय छायाप्रति 02 प्रति में लाना है। यह आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में निकाला गया है।
पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए दस्तावेज का सत्यापन,,,,, समय सुबह 10:00 बजे से रक्षित केंद्र दुर्ग में
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



