भिलाई तीन 4 जून 2023। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 द्वारा आया श्रीमती बी भाग्यवती के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई समारोह किया गया। मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, अध्यक्षता डा भुनेश्वर कठौतिया, विशेष अतिथि डा नितिन कश्यप थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि श्रीमती बी भाग्यवती 1986 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आया पद पर पदस्थ हुई । वर्षो तक अनवरत सेवा देकर रिटायर्ड हो गई हैं। मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि किसी भी कर्मचारी के लिए एक बड़ी सौगात है जहा पदस्थ हो वही से रिटायर्ड हो इसका अर्थ है कि संबंधित कर्मचारी का आचरण व्यवहार और कर्तव्य निष्ठा होने की मिसाल है। डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि सेवानिवृत्त उपरांत कुछ ना कुछ काम करते रहे जिससे शरीर क्रियाशील रहे। सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन एंव दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि हर संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी का सेवानिवृत्त उपरांत विदाई समारोह आयोजित करना स्वस्थ परंपरा है। कार्यक्रम में डा श्रीमती अर्चना पांडेय,डा आकांक्षा मिश्रा , श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा, श्रीमती स्मिता बागड़े प्रांतीय सचिव मोहन राव , देवेन्द्र राजपूत, यशवंत साहू, पोमेश साहू, जितेन्द्र पटेल,उषा वर्मा, श्रीमती ए दत्ता, श्रीमती आर विश्वास, सोनसीर देशलहलय,सोनल मेहर, गुलशन खलको,विधा कहते, द्रोपदी,देवीला चंद्राकार,पी स्वामी,पी शर्मा ,समीर रात्रे, खिलावन ,भास्करार वंदना बारले , हिमांशु सूर्य वंशी, मीरा साहू, चम्पा कली उपस्थित थे।
सेवा उपरांत डॉक्टरों ने किया आया का सम्मान,,,, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 का आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment