आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से शुरू होती है। लोगों की सबसे पहली नजर आपके फेस पर जाती हैं। ऐसे में भले ही आपका फेस कट या रंगत उतनी आकर्षक न हो, जितनी आप चाहते हैं लेकिन आपकी आंखों की चमक सबसे मायने रखती हैं। वहीं इसके विपरीत अगर आप बेहद खूबसूरत हैं, आपकी त्वचा चमकदार है लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे हों तो यह आपकी खूबसूरती में दाग लगने जैसा हो जाता है। आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल थकान, नींद न पूरी होने या उम्र बढ़ने के साथ आने लगते हैं। जिससे आप अपनी उम्र से अधिक बड़े लगने लगते हैं। वैसे तो महिलाएं डार्क सर्कल को छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं लेकिन आपको मेकअप के बजाए प्राकृतिक तरीके से काले घेरे को हटाने के प्रयास करने चाहिए। यहां हम आपको केले के द्वारा आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को आसानी से दूर कर सकती हैं।
केले के छिलके को आमतौर पर हम कूड़ा समझकर फेंक देते हैं. लेकिन इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं. विटामिन ए, बी, सी और फाइबर से भरपूर केले के छिलके स्किन और बालों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं. यही नहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल्स की समस्या को दूर करने और हर तरह के डैमेज को हील करने में भी काफी मदद करता है. अगर आपकी आंखों के नीचे गहरा काला दाग हो गया है और इसे आप हटा नहीं पा रहे हैं तो आप केले के छिलके की मदद लें. यह स्किन को बेदाग और निखरी बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि केले के छिलके की मदद से अंडर आई डार्क सर्कल को किस तरह से दूर किया जा सकता है।
क्यों होते हैं डार्क सर्कल?
अब सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर डार्क सर्कल होते क्यों हैं? एक्सपर्ट्स कहते है कि जीवनशैली की आदतें, नींद की कमी, पोषक तत्वों की कमी इन्हें जन्म देती है। इतना ही नहीं केमिकलयुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी काले घेरों को बुलावा देता है। आप इन डार्क सर्कल से हमेशा के लिए छुटकारा चाहते हैं तो केले के छिलके की मदद लें।
केले के छिलके से दूर करें डार्क सर्कल की समस्या
केले का छिलका डार्क सर्कल की समस्या से निजात दिलाने में बेहद कारगर है। इनमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई, जिंक, पौटेशियम और मैंग्नीज होता है। ये छिलके स्किन को नमी देते हैं। साथ ही स्किन का कोलाजन बूस्ट करते हैं। इनकी मदद से आंखों के नीचे नजर आने वाले कालेपन और पफी आईज की दिक्कत दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर केले के छिलके से डार्क सर्कल की समस्या कैसे दूर करें।
आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल हटाने का पहला तरीका : डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए केले के छिलकों को पीसें. इसमें 2-3 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और साथ ही एक चम्मच शहद भी मिला लें. इस पेस्ट से आंखों के नीचे की स्किन को पर्याप्त नमी मिलेगी. अब 8 से 10 मिनट बाद इसे धोकर हल्के हाथ से थपथपाते हुए आंखों को साफ करें. कुछ दिन इस्तेमाल के बाद असर दिखने लगेगा।
डार्क सर्कल मिटाने का दूसरा तरीका : सबसे पहले केले के छिलकों को पीसकर लें. आप चाहें तो केले के टुकड़ों को काट सकते हैं. अब इनमें जरूरत के अनुसार एलोवेरा जैल मिला लें. अब इन सभी को बेहतर तरीके से मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को आंखों के नीचे एक मोटी परत बनाकर लगाएं. 10 मिनट बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लें. आप रात में भी इसे अंडर आईज में लगाकर रख सकते हैं।
डार्क सर्कल हटाने का तीसरा तरीका : केले के छिलकों को 20 मिनट तक फ्रिज में रखेँ. फिर उन्हें साइज में काटकर इन छिलकों को 15 मिनट तक आंखों के नीचे लगाएं. फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लेना है. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरीके को अपनाए कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।
डिस्क्लेमर- यह टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर द्वारा चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में योग्य चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।