भिलाई तीन 18 अक्टूबर 2025। बीएमवाय उरला में दीपों का उत्सव दीपावली के अवसर पर निचली बस्ती में जा कर दिये,तेल,नादी,कलश, केला,लायी बताश भेंट किया गया है। धनतेरस,गोरी गौरा,मातर भाई दुजे की हार्दिक शुभकामनाएं सभी बस्ती वालों को दी गई। रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्वसाहयत समूह का उपदेश है की कोई भी घर अंधेरे में न हो। विगत 10 वर्षों से सेवा दे आ रहे हैं। इस अवसर साड़ी की भेंट ओम प्रकाश उपाध्याय सरदा बैमेतरा के द्वारा किया गया हैं। इस अवसर पर संस्था की सचिन श्रीमती संगीता शर्मा,लिगल एडवाइजर निशा साहु, संस्था संरक्षक बिन्दु ठाकुर एवं अध्यक्ष शान्ता शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती अंजु देवांगन आस्ट्रेलिया मेलबर्न के द्वारा किया गया था।
रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्व सहायता समूह के द्वारा मनाया गया बस्ती में जाकर दिवाली ,,,,, वितरित किए गए कई सामान

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment