भिलाई। 13 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 मे संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महामंत्री ने यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को बताया कि प्रबंधन द्वारा जानकारी दी कि एसईबीएफ के ट्रस्ट को बंद कर एनपीएस में डालने की बात प्रबंधन द्वारा यूनियन को बताई गई थी। जिस पर प्रबंधन को संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने यूनियन में चर्चा कर जानकारी देने की बात कही गई थी। जिसमे सभी पदाधिकारी का मत था कि एसईबीएफ का पैसा उन्हें वापस खाता में दिया जाए जिसे कर्मचारी अपने सुविधा अनुसार निवेश कर सकें। बैठक में संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही है कि कैंटीन के खाने मे इल्ली काकरोज का मिलना खाद्य सामग्री के क्वालिटी में गिरावट की शिकायत लगातार की जा रही है, कैंटीन में साफ़ सफाई खाद्य सामग्री में मिलावट चूहे एवं बिल्लियों के द्वारा खाद्य पदार्थों में बैठे हुए पाया गया ।जिस पर महामंत्री चन्ना केशवलू ने इसे उच्च प्रबंधन के समक्ष उठाने एवं इसका समाधान निकालने की बात कही, संघ के महामंत्री ने 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में दोपहर 12 बजे विश्वकर्मा पूजा मनाने की जानकारी दी जिसमें सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं कर्मचारियों को पूजा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment