भिलाई। 21 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में वृहत व्यापार महोत्सव का आयोजन 16 जनवरी से 19 जनवरी तक किया गया। इस महोत्सव में प्रतिदिन कार्यशाला के माध्यम से स्टार्टअप फंड रेजिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पंडरिया विधायक भावना बोहरा तथा गागींशंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। 19 जनवरी को कुटुंब प्रबोधन पर चर्चा में छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक कुटुंब प्रबोधन हरिओम शर्मा, विनीता भावनानी, डॉक्टर शमा हमदानी, नवी मोनिका पांडे, डॉक्टर हंसा शुक्ला ,सुश्री पायल जैन का स्वागत गीता वर्मा ,सरोजिनी पाणिग्रही, सुषमा जेठानी, सुमन कनोजे, सविता शर्मा ,पुष्पलता कर, रश्मि वर्मा, सुनीता सोनी एवं पूजा वर्मा ने किया। सुब्बुलक्ष्मी शेखरण, उर्वशी दास ,विजयलक्ष्मी शाह, माधुरी पाराशर, टीना सातपुते, लक्ष्मी, हरप्रीत कौर बग्गा ,अमिता जैन, संध्या महापात्रा, रुचि शर्मा ,प्रतिमा पारधी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कुटुंब प्रबोधन पर चर्चा में परिवार में बेटी से बहू, मां से सास की भूमिका परिवार और व्यापार में महिला का सामंजस्य ,डिप्रेशन एवं कुटुंब प्रबोधन की आवश्यक विषय पर सार्थक चर्चा संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन सुमन कनोजे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजू साहू, राजेश्वरी राव ,जय श्री, राधिका ,जुली साहू ,आशा अग्रवाल ,भारती देशमुख, मिनती रथ, प्रीति देशमुख , सुनीता सिंहा, राजकुमारी, दमयंती सोनी का विशेष सहयोग रहा।