भिलाई 17 जनवरी 2025। जनदर्शन में जुनवानी मार्ग पर रानी अवंती बाई सरोवर के समीप बार (टीडीएस शाखा) न खोले जाने की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आश्वस्त करते हुए आबकारी सचिव को पत्र लिखा है। आपको बता दें कि जिस स्थान पर बार खुलने की चर्चा और शिकायत आई है वहां बैंक, स्कूल, मंदिर के साथ ही सघन आबादी क्षेत्र भी है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी में रानी अवंती बाई सरोवर के समीप के रहवासियों ने जनदर्शन में विधायक श्री सेन को बताया कि स्थानीय काम्प्लेक्स में बार खोले जाने की जानकारी मिली है जिस पर लोगों की सख्त आपत्ति है। इसी काम्प्लेक्स के ग्राउन्ड फ्लोर में बैंक है, जुनवानी मार्ग में हजारो की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन रहता है। अवंती बाई सरोवर के आस पास धार्मिक, शैक्षणिक संस्थान व सघन आबादी है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इस स्थान पर बार खोलने लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। यहां बार खुलने से देर रात तक आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने की आशंका है, जिससे आस-पास में अपराध बढ़ सकता है। शिकायत पर तत्काल पहल करते हुए विधायक श्री सेन ने आबकारी विभाग सचिव से चर्चा कर उन्हें पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जुनवानी मार्ग स्थित रानी अवंती बाई सरोवर के समीप स्थित काम्प्लेक्स में बार (टीडीएस ब्रांच) का लाइसेंस न दिया जाए।
जुनवानी में बार लायसेंस दिए जाने की चर्चा, जनदर्शन में शिकायत पर विधायक ने लिखा आबकारी सचिव को पत्र
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



