धमतरी। 04 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : एसपी धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए जिले में निरंतर रूप से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम कांटा कुर्रीडिही में आयोजित भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम में एक व्यापक ट्रैफिक अवेयरनेस एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के एनएसएस छात्र – छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं –
● सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम
● सुरक्षित ड्राइविंग के मूल नियम
● हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग
● वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी
● यातायात संकेतों एवं नियमों के पालन
जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके साथ ही नशा मुक्ति विषय पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, युवाओं पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव, स्वास्थ्य पर क्षति तथा परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। नशा छोड़ने के उपायों और नशे से दूर रहने के महत्व पर भी सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने यातायात नियमों, कानूनी प्रावधानों तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान पुलिस अधिकारियों द्वारा सरल एवं सहज भाषा में दिया गया।
धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि युवाओं में सुरक्षा जागरूकता बढ़े, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और जिले में दुर्घटना मुक्त एवं नशा मुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।उक्त जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी एवं यातायात स्टाफ, भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज के एनएसएस प्राध्यापकगण, एनएसएस छात्र-छात्राएँ, ग्राम के सरपंच, स्थानीय महिलाएँ, स्कूल के विद्यार्थी तथा छोटे बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागिता कर यातायात नियमों एवं नशा मुक्ति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।



