दुर्ग। 29 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिला के धमधा ब्लॉक को बाय लेटरल मोतियाबिंद मुक्त घोषित किया गया जिसके तहत वर्तमान में दोनों नेत्रों के पके हुए मोतियाबिंद मरीज नहीं है। धमधा ब्लॉक को मोतियाबिंद मुक्त करने में विशेष रूप से कार्य करने वाले वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी बीएस राव, सुधाकर मिश्र, त्रिलोक धीवर, श्रीमती सुनीता धीवर, राजेंद्र कुमार मिश्रा, राजेश शर्मा, लोकेश साहू, संतोष सोनवानी एवं टंडन जी को श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. जेपी मेश्राम उपस्थित रहे जिसके तहत धमधा के 114 ग्राम पंचायत एवं 176 कुल ग्रामों में दोनों आंखों से पके मोतियाबिंद 3 मीटर से कम दिखाई देने वाले कोई मरीज नहीं है 176 ग्रामों के सभी मोतियाबिंद मरीजों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी ठाकुर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीएस राव के सहयोग एवं मार्गदर्शन में ब्लॉक के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करके इस लक्ष्य को प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जिन नेत्र सर्जनों ने लगातार ऑपरेशन किया उनमें से डॉ. बीआर कोसरिया वरिष्ठ नेत्र सर्जन, डॉक्टर संगीता भाटिया जिला नोडल अधिकारी, डॉक्टर अल्पना अग्रवाल, डॉ कल्पना जैफ सभी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया। साथ ही सर्जन टीम के साथ विशेष रूप से कार्य करने वाले वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह, अजय नायक, श्रीमती दुर्गा सिन्हा, श्रीमती माया लहरें को भी श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. संगीता भाटिया ने कहा कि धमधा ब्लाक के सभी नेत्र सहायक अधिकारी गण जिस तरीके से दिन रात मिलकर काम किया और इस कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया, वे सभी बधाई के पात्र हैं और जिन लोगों को भी आंखों में कोई भी तकलीफ हो जिला अस्पताल आकर वे अपना इलाज करा सकते हैं, डॉक्टर बीआर कोसरिया ने कहा कि जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ उन्हें भविष्य में अगर कोई भी तकलीफ हो तो आकर फॉलो अप में जरूर जांच करा लेवें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी बीएस राव द्वारा किया गया, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा जिले में पहली बार 3 साल तक के बच्चों का भी जन्मजात मोतियाबिंद वाले12 मरीजों का जिले के नवनियुक्त नेत्र सर्जन डॉ. कल्पना जैफ द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया जो बधाई के पात्र हैं। उनके कारण दुर्ग जिले के नवजात छोटे बच्चों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा रहा है जिससे समस्त जिला वासी बेहद खुश हैं, श्री राव ने कहा की जिले में जिन बच्चों को भी बिल्कुल दिखाई नहीं देता है उन्हें जिला अस्पताल लाकर आवश्यक रूप से जांच करा ले। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी ठाकुर ने जिला चिकित्सालय दुर्ग के समस्त नेत्र सर्जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने ब्लॉक के नेत्र सहायक अधिकारियों को ढेर सारी बधाई दी। कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु ब्लॉक के बीपीएम राजेंद्र कुमार वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।