भिलाई 3 सितंबर 2025। गणेश चतुर्थी महोत्सव का सातवाँ दिन भिलाई सेक्टर-7 हाईस्कूल दशहरा मैदान गणेश पंडाल में आस्था और भक्ति की छटा से आलोकित रहा। शंख-घंटियों की गूंज और जयकारों ने पूरे वातावरण को मंगलमय बना दिया, वहीं भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की।इस वर्ष युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा स्थापित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस थीम में स्वतंत्रता से लेकर 1971 के युद्ध और उसके बाद की सभी प्रमुख लड़ाइयों का विस्तृत चित्रण किया गया है। झांकी का मुख्य द्वार भारत की शौर्यगाथा के प्रतीक ‘इंडिया गेट’ की भव्य प्रतिकृति पर आधारित है, जिसने श्रद्धालुओं को राष्ट्रप्रेम और आस्था दोनों भावों से ओतप्रोत कर दिया।पंडाल प्रांगण में मेलानुमा आयोजन भी किया गया है, जिसमें बच्चों और युवाओं के लिए झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड स्टॉल तथा भक्तों के मनोरंजन हेतु आकर्षक व्यवस्थाएँ की गई हैं। वहीं, आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की मिसाइल कार्यवाहियों और युद्ध दृश्यों का सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।हर दिन की तरह आज भी लगभग 5000 पाँच हज़ार से अधिक श्रद्धालु पंडाल में दर्शन हेतु पधारे। पंडाल की भव्य सजावट और मनोहारी झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। दर्शन करने आए श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ थीम का आनंद लिया। पूरा वातावरण भक्ति, आनंद और सांस्कृतिक उल्लास के अद्भुत संगम से सराबोर रहा।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है, ताकि कोई असुविधा न हो।युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में भी विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर बप्पा के दर्शन करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने दी ।
शहर में गणेश पूजा की धूम: भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment