भिलाई 04 जुलाई 2025। इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई शाखा के डॉक्टरों द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 बच्चों का परीक्षण किया गया। सभी बच्चों को पेडोंटिस्ट डॉ शहबाज़ आसिफ द्वारा व्याख्यान एवं वीडियो के माध्यम से विभिन्न ब्रशिंग टेक्निक के साथ स्वस्थ आहार की जानकारी दी गई। शिविर में स्कूल के प्राचार्य श्री यशपाल शर्मा, अकादमिक समन्वयक श्रीमती सादिया फ़ारूख़ी एवं सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। आईडीए कि ओर से अध्यक्ष डॉ फातिमा खान एवं डॉ मंजू यादव, डॉ दीप्ति राठौर, डॉ विद्या वैद्य,डॉ सायली कुरैशी , डॉ दिक्षाली इंदुरकर, डॉ आस्था श्रीवास्तव , डॉ लवप्रीत कौर, डॉ सुबि फरहाद, डॉ भारती प्रसाद , डॉ मयूरी राय, डॉ दिव्या चौरसिया, डॉ पुर्वा सुराना, डॉ अंकिता रामटेके ने अपनी सेवाएं दी। स्माइल फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती संतोष खंडूजा का विशेष योगदान रहा। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन एवं स्माइल फाउंडेशन द्वारा शिविर में उपस्थित डॉक्टरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग में दंत परीक्षण शिविर,,,, डॉक्टर का हुआ सम्मान डॉक्टर डे पर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment