भिलाई तीन 24 अगस्त 2024। सत्यम चौक भिलाई 3 में एक संभावित डेंगू मरीज मिलने की खबर आ रही हैं। मोहल्ले पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम चरोदा भिलाई 3 की टीम ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बी ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि वर्षा ऋतु में जमे हुए पानी,रूक हूए पानी में मच्छर अंडे देते हैं डेंगू, मलेरिया,चिकन गुनिया फैलता है। यह वायरल फीवर का सीज़न रहता है सावधानी बरतनी चाहिए। आम जनमानस को मचछर दानी का उपयोग करना चाहिए। बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है, जांच कराना चाहिए। स्वच्छता निरीक्षक वीणु वर्मा ने बताया कि आज संगम चौक एवं गतवापारा प्रभावित क्षेत्रों की घरों के आसपास नालियां साफाई कराई गई टेमीफास दवा छिड़काव किया गया । प्रत्येक घरों में टेमीफास दवा देकर एक दिन कूलर को साफ-सुथरा करके सूखा रखे ।बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि अभी ए संभावित प्रकरण है इसके दो रक्त प परीक्षण होंगे। एलाइज टेस्ट जिला अस्पताल दुर्ग में होता है कंफरमेशन के बाद ओर डेंगू माना जाता है। घरों में साफ सफाई,शाम के वक्त खिड़की दरवाजे बंद रखना और घर के पास नालियों में जला तेल डालना चाहिए। निगम आयुक्त दशरथ सिंह राजपूत ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों से साफ सफाई और दवा छिड़काव करने तथा बुखार आने पर शासकीय अस्पतालों में निशुल्क जांच व उपचार लेने की अपील करते हुए नालियों व जमाव क्षेत्र में पानी जमा होने नहीं देने कहा है।क्षेत्रीय एएनएम श्रीमती थानेशवरी साहू, भूपेंद्र सिंहा,रेखराम,प्रभात यादव , मितानिन निर्मला, तामेश्वरी वर्मा निगम स्वच्छता निरीक्षक वीणु वर्मा,रवि, ताम्रध्वज रवि पवन निक्की ने प्रत्येक घरों में बुखार पीड़ितों की जानकारी एकत्रित किया गया है।रैपिड टेस्ट कीट से लोगों का मलेरिया, डेंगू जांच निशुल्क किया जा रहा है।
डेंगू फैला भिलाईतीन चरौदा में,,,, स्वास्थ्य अमला और नगर निगम सक्रीय
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment