भिलाई। 29 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : बरसात पूर्व हुडको एंव हासपिटल सेक्टर की मुख्य सड़कों के डामरीकरण एंव चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर परिषद् के सदस्य, पूर्व नेता प्रति पक्ष एंव प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सीजू एंथोनी ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्तपल दत्ता को ज्ञापन सौंप कर भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर नाईन से होते हुए स्कंद आश्रम, शंकराचार्य स्कूल से लेकर डीएवी स्कूल तक, डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको से लेकर इस्पात क्लब हासपिटल सेक्टर शहीद चौक से होते हुए फारेस्ट एवन्यू तक तथा नर्सिंग कॉलेज से लेकर स्टेट बैंक के बाजू से इस्पात क्लब शहीद चौक तक कि सड़कों के डामरीकरण की मांग की है ,उपरोक्त सभी मुख्य मार्गों पर यातायात का भारी दबाव रहता है भिलाई दुर्ग की लगभग सभी स्कूलों की बसे इस मार्ग से हो कर गुज़रती है सड़क पर बढ़े बढ़े गढ्ढे हो गये है, राहगीर तथा स्कूल के बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाए दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसलिए स्कूल खुलने से पूर्व और बारिश शुरू होने से पहले डामरीकरण करवाना बेहद जरूरी है, मांग को आवश्यक बताते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने तत्काल ही डामरीकरण करवाने हेतु आश्वासन दिया साथ ही टाउनशिप मे लगातार सड़कों के डामरीकरण एंव चौड़ीकरण किए जाने पर मुख्य महाप्रबंधक का आभार भी व्यक्त किया,इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व विधी अधिकारी गिरिजा शंकर सिंह, नंदिनी इंटक के पूर्व अध्यक्ष आर बी के राव, सियान सदन हुडको के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, विजय मंढरिया, अरूण ठवकर, मोहम्मद जावेद, दिपांकर दास, पी श्रिनिवास, सी अनिल, नेमीचंद शर्मा आदि उपस्थित थे।