भिलाई। 04 नवंबर, 2023, (सीजी संदेश) : आमदी नगर हुडको स्थित गजानंद मंदिर मे महाराष्ट्र से छग में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार एंव भिलाई नगर विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के प्रचार में आए महाराष्ट्र के सांगली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक एंव पूर्व मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम का स्वागत एंव सम्मान नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी तथा गजानंद मंदिर संस्थान के संरक्षक बसंत प्रभाकर कापरे द्वारा किया गया इस अवसर पर जावेद खान, अरूण ठवकर कवीश गोखले बाबूलाल बुर्रा, एस आर कोपरकर, आर बी के राव, नेमीचंद शर्मा, सी अनिल सहित, बी एल मालवीय सहित सैकड़ों की तादाद मे गजानंद महाराज के अनुयाई उपस्थित थे।