भिलाई। 12 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम ने राजराजेश्वरी मंदिर भिलाई पावर हाउस में 101 किलो दूध से रुद्रा महाअभिषेक आचार्य अजाब लाल दिवेदी द्वारा संपन किया गया। साथ ही मंत्रोच्यार के साथ विधि विधान में पूजा की गई। आपको बता दें कि सावन के हर सोमवार को बोल बम समिति की ओर से राजराजेश्वरी मंदिर में रुद्राभिषेक कराया जाता है सावन पर्व के चतुर्थ सोमवार को महाअभिषेक कर छत्तीसगढ प्रदेश की खुसयाली कि कामना कर भोग प्रसादी सभी भक्त जनों दिया गयाl रूद्र महाअभिषेक मे विजेंद्र मिश्रा, प्रशांत कुमार, राकेश प्रसाद, संतोष चौहान, प्रदीप सोनी, प्रमोद सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, नंदू गुप्ता, संजय सिंह, मिंकु चावला, विनोद गुप्ता रोकी सिंह, विनय मानिकपुरी, प्रदीप पाण्डे, विनय शर्मा अन्य सैकड़ों भक्तजन सामिल रहे l