भिलाई। 02 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र, पुलिस ट्रैफिक विभाग तथा भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा आज टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू, सिक्ट्री एवेन्यू तथा फारेस्ट एवेन्यू में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चलित ठेलों वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। ठेलों वालो द्वारा मुख्य सड़कों पर ठेले खड़े कर के सड़क बाधित किये जाने से दुर्घटनाएं बढ़ गयी थी। कई बार समझाइश देने के बावजूद ठेले वाले मानने को तैयार नही थे। आज कुल 50 ठेले वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6000 रुपये की पेनाल्टी व 20 तराजू जप्ती की कार्यवाही की गई। एक ठेले वाले को पुलिस से बहस/बतमीजी करने पर थाने भेज दिया गया।संयुक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।कार्यवाही के दौरान बी एस पी अधिकारी, कर्मी, टी आई ट्रैफिक पुलिस केव्ही नागे, पुलिस जवान व नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।