भिलाई। 20 जून, 2025, (सीजी संदेश) : थाना छावनी क्षेत्र को नशा मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु अभियान के तहत् सीएसपी नवी मोनिका पाण्डेय ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष चौक कैम्प 01 भिलाई के छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया।
थाना छावनी अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष चौक कैम्प 01 भिलाई मे उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी थाना छावनी के द्वारा शिक्षक, छात्र –छात्राओ को नशा से संबंधित होने वाले नुकसान के बारे मे बताकर जागरूक किया गया। नशा के कारण कई तरह के अपराध घटित करता है। नशा पान करने वाले व्यक्ति के कारण परिवारजनो का मानसिक व आर्थिक प्रताडना होती है। नशे का अवैध व्यापार होने पर भी थाना को सूचित किये जाने हिदायत दी गई। जागरूकता कार्यक्रम मे स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य शिक्षक तथा बालक बालिकाए उपस्थित थी।