भिलाई। 11 जून, 2024, (सीजी संदेश) : प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम भिलाई 3 में आयोजित किया गया बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने गर्भवती माताओं की काउंसिलिंग करते हुए कहा कि हर माह 9 और 24तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान आयोजित किया जाता है शासकीय अवकाश होने पर एक पूर्व या बाद तय किया जाता है प्रत्येक गर्भवती माताओं को इस दौरान सभी जांच करके रिपोर्ट दी जाती है जच्चा-बच्चा कार्ड में दो प्रकार के स्टीगर लगाए जाते हैं बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि लाल रंग का स्टीगर वाली माता हाई रिस्क फेक्टर में आती है हरा रंग स्टीगर वाली माता के सभी पेरामीटर नार्मल है सभी गर्भवती माताओं को बताया गया कि पूरे प्रसव काल में गर्भवती माताओं को 9 से 11किलो वज़न बढ़ाना चाहिए वहीं उन्हें खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए मूंग सब्जी, पालक ओर आयरन युक्त सब्जियों के सेवन करने की सलाह दी है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि गर्भवती माताओं को आयरन कैल्शियम टेबलेट निशुल्क दिया जाता है आयरन फोलिक एसिड से खून की कमी दूर करने ओर कैल्शियम से माता ओर गर्भ में पल रहे शिशुओं की हड्डी मजबूत करने दिया जाता है माताएं इसको नियमानुसार नहीं खातीं है कैल्शियम चबाकर खाना चाहिए आयरन खाना खाने के दो घंटे बाद खाना चाहिए एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली रेड्डी टु ईट को भी स्वाद अनुसार बनाकर गर्भवती माताओं को खाना चाहिए क्योंकि उसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स मिला रहता है डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि गर्भवती माताओं को नियमित जांच हर माह करवाना चाहिए वैसे गर्भवती माताओं को 12वे सप्ताह,16वे सप्ताह,28वे सप्ताह ओर 32सप्ताह एंव 36वे सप्ताह में उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवानी चाहिए जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की स्थिति ओर माता की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा बीआईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि गर्भवती माताओं का एच बी 11ग्राम होना चाहिए ओर पूरी गर्भवास्था काल में दो सोनोग्राफी होना चाहिए उपरोक्त जानकारी गर्भवती माताओं को सुरक्षित प्रसव ओर सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत दिया गया।