भिलाई। 19 मई 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड 57 सेक्टर 4 बोरिया मार्केट में बनने वाले शौचालय निर्माण को रोकते हुए स्थल परिवर्तन किया गया है जिससे आक्रोशित पार्षदों ने सभापति गिरवर बंटी साहू से मिलकर इस विषय को लेकर सामान्य सभा बुलाने की मांग करते हुए इस पर चर्चा की मांग की है। पार्षदों ने कहा कि सामान्य सभा में लिए गए निर्णय को कोई भी इस प्रकार बदल नहीं सकता इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत करते हुए कहा कि विगत 11 अप्रैल को आहूत सामान्य की बैठक में लोक महत्व के प्रश्न जवाब पर नगर निगम की सभा ने सर्व सम्मति से केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन की महत्वकांक्षी योजना 2.0 आकांक्षीय शौचालय अंतर्गत वार्ड क. 57 सेक्टर 04 बोरिया बाजार में ही शौचालय निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने तथा किसी प्रकार का विवाद होने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने एवं बीएसपी के प्रवर्तन अनुभाग से भी सहयोग लेकर निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने हेतु आयुक्त को निर्देशित किया गया था, लेकिन उक्त स्थल पर निर्माण कार्य न कराकर उपरोक्त शौचालय को स्थल परिवर्तन कर अन्यत्र किया जा रहा है। यह सामान्य सभा के निर्देश की अवमानना है। उक्त स्थल पर शौचालय निर्माण हेतु बी.एस.पी. द्वारा अनापत्ति प्रमाण प्रदान कर दी गई है। उक्त विषय पर आवश्यक चर्चा हेतु छ.ग. नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 के धारा 30 के तहत नगर निगम भिलाई की विशेष सभा बुलाने की मांग करते हुए पार्षद विनोद सिंह, के. जगदीश कुमार, भूपेंद्र कुमार यादव, शुभम झा, श्रीमती एम. लक्ष्मी, श्रीमती डी. सुजाता, श्रीमती मीरा बंजारे, अभिषेक सिंह, संतोष मौर्या, केशव चौबे, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती उषा साहू, प्रदीप सेन, नोहर वर्मा, श्रीमती शारदा राय, संजय सिंह, राजेश चौधरी, श्रीमती ईश्वरी, एकांश बंछोर, सेवन कुमार, श्रीमती मालती ठाकुर, साकेत चंद्राकर, अभय सोनी, श्रीमती सुभद्रा सिंह, लक्ष्मी पति राजू, उमेश साहू, कोमल टंडन, सीजू एंथोनी, मुकेश अग्रवाल, हरिओम तिवारी, श्रीमती चंदेश्वरी बंधे, संदीप निरंकारी, रवि शंकर कुर्रे, आदित्य सिंह, राजेंद्र कुमार, चंद्रशेखर गंवाई, महेश वर्मा, श्रीमती अंजू सिन्हा, भोजराज भोजू, लालचंद वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी दिवाकर, संतोष नाथ, मो. सलमान, अब्दुल मन्नान, सुरेश वर्मा, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती नेमिन साहू, श्रीमती साधना सिंह उपस्थित थे।