भिलाई तीन 8 नवंबर 2025। नगर निगम भिलाई चरोदा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 पदूम नगर में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। वार्ड पार्षद मनीष वर्मा लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं सरकारी कासमाधान करने की कोशिश करते हैं। इस कारण सदैव उनके कार्य की चर्चा होती है, वार्ड के संतोषी मंदिर प्रांगण में पांच लाख रुपए की लागत कार्य का भूमि पूजन किए हैं। वार्ड पार्षद मनीष वर्मा के द्वारा पार्षद निधि से डोमशेड निर्माण किए जाने की घोषणा की गई थी जिसका भूमि पूजन किया गया और तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाना है। डोमशेड बनने से वार्ड के लोगों गर्मी बरसात में भी पूजा करने में सुविधा मिल सकेगी,
जिससे वार्ड क्षेत्र में खुशी की लहर है। नए संतोषी मंदिर निर्माण का कार्य भी जल्द ही पूरा होने वाला है। मंदिर निर्माण के विशेष सहयोगी सतीश वैष्णव पूजा में शामिल हुए साथ ही अधिक संख्या में वार्ड वासी भूमि पूजन में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर
पंडित महेश तिवारी द्वारा पूजा संपन्न की गई। कार्यक्रम में उत्तम साहू, एस सी महतो, नारायण कश्यप, मोनू साहू, रमेश बांगरे, ग़जपाल साहू,किरण साहू, दुर्गा साहू, कुसुम साहू एवं अन्य नगरीकरण उपस्थित थे।
पार्षद ने किया प दु म नगर में बनेने वाले संतोषी मंदिर में डोमशेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



