दुर्ग 13 अप्रैल 2025। दुर्ग के पोश एरिया में करोड़ों के जमीन हेरा फेरी करने का मामला सामने आया है। दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद मनोज सोनी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री सोनी ने बताया कि दुर्ग मालवीय नगर वार्ड नम्बर 23 में शाह परिवार द्वारा बाजार भाव के हिसाब से 3000 से 3500 Square Feet जमीन जिसके अनुमानित कीमत Rs 3.0/ 3.5 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण किया गया है
।मालवीय नगर चौक से N C Nahar , J J Hospital से पुर्व सिविल सर्जन स्व. तिवारी और CSIDC Chhattisgarh State Industrial Development Corporation Limited की दुर्ग शाखा के मध्य मार्ग पर सरकारी भूमि/जमीन अधिग्रहण/ अतिक्रमण कर भूमि को क़ब्ज़ा कर घेरा कर पक्की दिवाल बनाकर स्विमिंग पुल बनाकर महीने के लाखों रुपए Simplex Engineering के मालिकों द्वारा ली जा रही है। सरकारी अधिकारी,कर्मचारी नेतागण, कमीशनर नगर निगम व पार्षदों के द्वारा मिलींभगत से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है।
पार्षद मनोज सोनी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार होने के कारण प्रश्रय मिला हुआ था । अब जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जा रही है।