भिलाई। 14 जून, 2025, (सीजी संदेश) : राधिका नगर वार्ड क्रमांक 07 अंतर्गत मैत्री विहार कॉलोनी में नजूल एवं ईडब्ल्यूएस की जमीन जो की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अप्रूवल है उस जमीन में लगातार कई वर्षों से भू माफिया जमीन दलाल, कब्जा करने हेतु प्रयासरत है, उपरोक्त जमीन को एक वर्ष पहले अवैध कब्जा धारियों से नगर पालिका निगम भिलाई ने शिकायत के आधार पर तत्काल कब्जा मुक्त किया गया था। ज्ञात हो कि पुनः उपरोक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा था जिसे तत्काल रोक लगाने एवं बेदखली करने की मांग की गई थी निगम आयुक्त द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए ईडब्ल्यूएस की जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया।
युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने कहां है की बार-बार भू माफियायो द्वारा कब्जा करने के लिए आ जाते हैं जिसे तार फेंसिंग कर सुरक्षित करना चाहिए जिससे हमेशा के लिए उपरोक्त जमीन को कब्जा होने से बचाया जा सके, साथ ही साथ कब्जाधारी के ऊपर FIR भी किया जाना चाहिए जिसे कोई और कब्जा न कर सके। निगम द्वारा उपरोक्त भूमि पर बोर्ड लगाया गया था, जिसे पुनःबोर्ड लगाकर सुरक्षित किया जाना चाहिए। और फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही कि जानी चाहिए।