भिलाई। 24 मई, 2024, (सीजी संदेश) : नगर निगम भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ए च पी भागीदारी में किफायती आवास का निर्माण Blc मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा मकान का निर्माण किया रहा है l बन रहे मकान का सतत निरीक्षण एवं हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निर्देश दिया है उसी के तारतम में कार्यपालन अभियंता बी के वर्मा, सहायक अभियंता अजय गौर, कुरूद बस्ती पहुंचकर बन रहे 17 मकान का निरीक्षण किया, प्रधानमंत्री आवास योजना में मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत हितग्राही का स्वयं का जमीन पर निर्धारित नक्शे के आधार पर सरकार द्वारा प्रदाय सहयोग राशि से मकान बनाया जाता है, निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों को बुलाकर के हिदायत दी गई थी सभी मकान निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ बना दें, जिससे बरसात आने से पहले हितग्राही अपने परिवार सहित अपने मकान में निवास करने लगे निरीक्षण के दौरान हितग्राही बाराती राम साहू ने बताया मेरी बड़ी इच्छा थी मेरा भी पक्का मकान हो जो अब बन रहा है मुझे अपने आंखों के सामने अपना मकान बनते देखते हुए बड़ी खुशी हो रही है
सुडा से निर्धारित लक्ष्य दिया गया है की सभी मकान समय अनुसार गुणवत्ता के साथ बन जाए. उसी के लक्ष्य के पूर्ति के लिए सतत निगरानी किया जा रहा है इसका एक कैलेंडर बना हुआ है जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में निगम के अधिकारियों द्वारा जाकर निरीक्षण किया जा रहा है।