भिलाई 4 सितंबर 2023। भिलाई इस्पात मजदूर संघ ठेका प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल औद्योगिक संबंध विभाग के रोहित हरित को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया गया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिको को वैतनिक सप्ताहिक अवकाश दिया जाए। ठेका श्रमिको को जितने दिन महीने में काम लिया जाता है उसने ही दिन का वेतन मिलता है,जबकि उन्हें छुट्टी वैतनिक दी जानी चाहिए। इसी प्रकार ठेका श्रमिक संयंत्र के उत्पादन में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्पादन का कीर्तिमान बना रहे हैं। इस कार्य के लिए तीनों शिफ्ट में ठेका श्रमिक कार्य करते हैं परंतु रात्रि पाली में कार्य करने वाले ठेका श्रमिको को भी नाइट अलाउंस दिया जाना चाहिए। नाइट अलाउंस ना मिलने से कर्मचारियों में हताशा रहती है। कैंटीन का नया टेंडर होने के पश्चात कैंटीन के खाद्य सामग्रियों का मूल्य बढ़ गया है, जिससे महंगाई तो बढ़ गई परंतु ठेका श्रमिकों के वेतन में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसके कारण उन्हें कुछ खाने पीने के पहले बहुत सोचना पड़ता है। भिलाई इस्पात संयंत्र मैं गैस एवं धूल उत्पादन प्रक्रिया में फैलती है, जो कि खाली पेट हानिकारक है । इसलिए सभी ठेका श्रमिको को ₹50 प्रतिदिन की दर से कैंटीन एलाउंस दिया जाए। केंद्रीय स्तर पर ठेका श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की कई बार बैठक हो चुकी है । जिसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला जिसके कारण महंगाई का खामियाजा श्रमिक एवं उनका परिवार उठा रहा है।इसलिए स्थानीय स्तर पर नाइट अलाउंस कैंटीन अलाउंस वैतनिक छुट्टी चालू करवा कर उनके वेतन में बढ़ोतरी करवाई जा सकती है।जिससे उनके परिवार को और श्रमिक को आर्थिक संबल प्रदान होगा। यूनियन इन तमाम विषयों पर चर्चा कर शीघ्र लागू करवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हरि शंकर चतुर्वेदी महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, धर्मेंद्र धामू दिल्ली राव ,विधि सलाहकार संजय शाह, अशोक कुमार ,वी के सोनी और संतोष सिंह शामिल थे।