भिलाई। 17 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : भाजपा भिलाई अहिवारा मंडल की चुनावी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नपाध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं सरपंच पदों पर दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य अतिथि संदीप शर्मा (भाजपा जिला संगठन) थे । अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, नगर पालिका परिषद अहिवारा के चुनाव प्रभारी सचिन बघेल, पूर्व विधायक द्वय सांवला राम डाहरे एवं लाभचंद बाफना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर सिंह, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, अहिवारा मंडल प्रभारी विजेंद्र सिंह, मंडल संयोजक आर डी पटेल, नपाध्यक्ष अहिवारा नटवर ताम्रकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, भाजपा जिला मंत्री द्वय विजय जायसवाल एवं श्रीमती अमिता बंजारे, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष लीमन साहू एवं विधायक प्रतिनिधी सतीश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि कमल फूल को गुरु मानकर पार्टी गाइडलाईन में कार्य करेंगे। जितने योग्य कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा जिसे सब मिलकर जीतने में जिताएंगे। नगर पालिका परिषद अहिवारा के चुनाव प्रभारी सचिन बघेल कहा कि आप लोगों के सहयोग के लिए मै प्रभारी बनकर आया हूं सब मिलकर कार्य करेंगे और शत प्रतिशत सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जिताएंगे। विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने कहा कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में एक वर्ष में 132 करोड़ का विकास कार्य, विष्णुदेव सरकार का सुशासन और मोदी की गारंटी को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंगे। जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू कहा कि भिलाई एक शहरी जिला था परंतु अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य करना है प्रत्याशियों के चयन में पारदर्शिता रखी जाएगी, पार्टी अनुशासन के अनुसार कार्य करेंगे।
दावेदारों ने मंडल व जिला संगठन सहित प्रभारियों व विधायक को बायोडाटा देकर दावेदारी प्रस्तुत किए है। बैठक में स्वागत भाषण नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राम जी निर्मलकर ने दिया, कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री लीमन साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी, जिला व मंडल के समस्त कार्यकारिणी, मोर्चा प्रकोष्ठों के समस्त कार्यकारिणी, समस्त जनप्रतिनिधिगण, मंडल के वरिष्ठ एवं देवतुल्य कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में दावेदार उपस्थित थे।