भिलाई। 22 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : अखिल भारतीय एससी एसटी ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ का संविधान पर्व व राज्य स्तरीय सम्मेलन मनवा कुर्मी भवन शंकर नगर दुर्ग मे भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. के मुख्य आतिथ्य, डा.ओम सुधा राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा दिल्ली की अध्यक्षता व अनिल मेश्राम राष्ट्रीय सचिव व छ.ग. राज्य प्रभारी संयुक्त मोर्चा, के.आर.शाह प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद, राधेश्याम साहू पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज के विशेष आतिथ्य तथा संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा के कुशल नेतृत्व मे व रमेश पटेल महासचिव के सफल संचालन के बीच विभिन्न जिलो से आये लोगो की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
सम्मेलन के प्रारंभ मे अतिथियो द्वारा संत गुरू घासीदास, महात्मा ज्योतिबा फूले, सावित्रीबाई फूले, छत्रपति शाहू जी महाराज, शहीद वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा खूबचंद बघेल और भारतीय संविधान के शिल्पकार डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के तैलचित्रो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किये गये। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोग सचमुच मानसिक रूप से बहुत पिछड़े हुए है और यही कारण है कि यह वर्ग अपना और अपने महापुरुषो का इतिहास नही जानता, जब तक पिछड़ा वर्ग के लोग डा.बाबासाहेब आम्बेडकर के संघर्ष और संवैधानिक मूल्यो व सिद्धांतो को स्वीकार अंगीकार नही करेंगे तब तक उनका मानसिक विकास नही हो सकता और वे डा.बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा सर्वप्रथम संविधान के अनुच्छेद 340 मे पिछड़ा वर्ग को अधिसूचित कर आरक्षण हेतु पात्र बनाया था उन संवैधानिक अधिकारो को प्राप्त करने मे भी पिछड़ जायेंगे। छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के.आर.शाह ने कहा कि जिस दिन पिछड़ा वर्ग जागकर आगे आयेगा उस दिन एससी एसटी के लोग उन्हे कंधो पर उठाकर भाईचारे और एकता की मिसाल पेश करेंगे। संयुक्त मोर्चा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने कहा कि डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर ने महिलाओ को वो सारे अधिकार दिलाये जिसके कारण वो आज हर क्षेत्र मे अग्रणी है, भारत की प्रत्येक महिला डा.बाबासाहेब आम्बेडकर की ऋणी है और रहेगी। साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि वर्तमान समय मे डा.बाबासाहेब आम्बेडकर और उनके बनाये संविधान को मानने के अलावा दूसरा कोई विकल्प ही नही है। संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव व छ.ग. राज्य प्रभारी अनिल मेश्राम ने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर ने पिछड़ा वर्ग को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 मे, अनुसूचित जाति को 341 मे और अनुसूचित जनजाति को 342 मे अधिसूचित कर एकसूत्र मे पिरोया था अब हमारी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि हम एकजुटता के साथ संवैधानिक अधिकारो की प्राप्ति हेतु एक प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर संविधान पर्व को सार्थक बनाये। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.ओम सुधा ने कहा कि हम उस बाबा को नही मानते जिसने हमे संवैधानिक अधिकार दिये हम उस बाबा के पीछे भागते है जो हमारी मेहनत मशक्कत की कमाई लूट ले जाता है, आस्था एक अलग विषय है लेकिन अंधविश्वास और अंधभक्ति एससी एसटी ओबीसी सहित सारे समाज के लिए चिंताजनक घातक और हानिकारक है, संविधान को पढ़े और अपना और अपने परिवार सहित आसपास के लोगो का मानसिक विकास करे तभी संविधान पर्व की सार्थकता सिद्ध हो पायेगी। मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकार यदि मांगने से नही मिलते तो हमे सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, आज बस्तर के आदिवासियो का अस्तित्व और जल जंगल जमीन खतरे मे है सरकार मे बैठे लोग आदिवासियो की जमीन उद्योगपति अडानी को सौंपने की तैयारी मे है, निजीकरण करके आरक्षण समाप्त किया जा रहा है, सभी सार्वजनिक उपक्रमो को निजी हाथो मे बेचा जा रहा है, दस हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद कर दिए गये है, केन्द्र मे बैठी सरकार एससी एसटी ओबीसी के संवैधानिक हितो पर कुठाराघात कर रही है इसलिए अपने हक और अधिकार पाने के लिए हमे कमर कसकर हर मामले मे तैयार रहना होगा। इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा द्वारा श्री बघेल व श्री ओम सुधा के हाथो नरेन्द्र बंछोर अध्यक्ष सेफी व आफिसर एसोसिएशन को शाहूजी महाराज समता सम्मान, कमल वर्मा संयोजक छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को बाबा गुरू घासीदास समता सम्मान व देवेश साहू सीजी पीएससी टापर को ज्योतिबा फूले शिक्षा सम्मान से सम्मानित कर उन्हे अभिनंदन पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। अंत मे संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.ओम सुधा के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथि भूपेश बघेल को डा.आम्बेडकर रत्न सामाजिक समता सम्मान से विभूषित करते हुए सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश पटेल महासचिव ने तथा आभार प्रदर्शन मुकुंद बंसोड उपाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलो व अंचलो से आये अनेक लोग उपस्थित थे।



