भिलाई। 01 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ छ.ग. राज्य के प्रदेश संयोजक अनिल मेश्राम ने बताया कि नई दिल्ली मे निर्माणाधीन नये संसद भवन का नामकरण भारतीय संविधान के निर्माता व देश के प्रथम कानून मंत्री डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के नाम पर किये जाने तथा निजीकरण के विरूद्ध आवाज बुलंद किये जाने सहित अन्य मुद्दो को लेकर परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदित राज के निर्देशानुसार दिनांक 4 मार्च को दोपहर 2 बजे फेडरेशन भवन, 7-बी/सड़क-8/सेक्टर 4 भिलाई मे सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि डा.ओम सुधा राष्ट्रीय महासचिव, अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ, नई दिल्ली होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे महादेव कावरे संभागायुक्त दुर्ग संभाग (आईएएस) दिलीप वासनीकर पूर्व संभागायुक्त व संरक्षक बौद्ध समाज छत्तीसगढ़, सुनिल रामटेके राष्ट्रीय अध्यक्ष, एससी/एसटी सेल, एच के मेश्राम राष्ट्रीय सचिव, अजा/अजजा परिसंघ, डी एस ध्रुव अध्यक्ष, आदिवासी विकास परिषद जिला दुर्ग, आर डी देशलहरा अध्यक्ष, गुरू घासीदास सेवा समिति भिलाई, कौशल कुमार वर्मा प्रमुख, पिछड़ा वर्ग समाज छ.ग., मोहम्मद जमील अहमद अध्यक्ष, जामा मस्जिद कमेटी सेक्टर 6 भिलाई, डा. अरविन्द चौधरी अध्यक्ष, समता सुरक्षा सेना छ.ग.राज्य व पास्टर डी. एंथोनी मसीही समाज प्रमुख भिलाई आदि उपस्थित रहेंगे।