भिलाई 31 अक्टूबर 2025। इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 14 सितंबर से आरंभ हुये स्वच्छता अभियान का समापन भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आज 31 अक्टूबर, 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सेक्टर-6 में “स्वच्छता ही सेवा 5.0” स्वच्छोत्सव एवं नेपथ्य के सिपाही सफाई मित्रों के समाज में उनके योगदान के लिए सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया।समापन समारोह के कार्यक्रमों की शुभारंभ अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री हितेश पिसदा के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, कोतवाली थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा, महा प्रबंधक (नगर सेवाएं )श्री ए बी श्रीनिवास, महा प्रबंधक (पीएचडी ) के के यादव, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री अंकुर मिश्रा , कोषाध्यक्ष श्री सौभाग्य रंजन साहू,महाप्रबंधक (हार्टिकल्चर)डॉ एन के जैन, महाप्रबंधक(शॉप्स ) श्री महेंद्र कुमार साहू , रमेश गुप्ता सहायक महा प्रबंधक (पीएचडी ), मिलिंद बंसोड, उपप्रबंधक (पीएचडी ), विवेक मिश्रा, उपप्रबंधक (प्लानिंग ), रेमी थॉमस, सहायक महाप्रबंधक (इनफ़ोर्समेंट )भी उपस्थित थे।स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह पर प्रतिकात्मक रुप से सभी आमंत्रित गणमान्य लोगों द्वारा श्रमदान एवं झाड़ू लगाकर स्वच्छोत्सव की शुरुआत की ।दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्मान कार्यक्रम आरंभ हुआ जिस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए श्री के के यादव महाप्रबंधक पी एचडी एवं प्लानिंग तथा कोऑर्डिनेशन ने में अपने संबोधन में यह जानकारी दी की भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छता समारोह सन 2005 से प्रारंभ किया गया था। एवं अंडरग्राउंड पाइपलाइन भिलाई में पिछले विगत 60 वर्षों से लगी हुई है और वर्तमान स्मार्ट सिटी बनने के पहले से ही भिलाई स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में अग्रसर था। भिलाई में अनवरत सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने में सफाई मित्रों के योगदान की सराहना करते हुए,श्री हितेश पिस्दा जी ने सफाई मित्रों के कार्य के लिए आभार व्यक्त किया उनके कार्यों को समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने के साथ ही लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती दिवस पर उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए सभी उपस्थित सभा जनो को एकता की शपथ भी दिलाई । कोतवाली थाना प्रभारी श्री जीतेन्द्र वर्मा ने सफाई कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भिलाई को एक स्वच्छ शहर बताया एवं लोगों के निवास की पहली प्राथमिकता भिलाई शहर को बताया ।
सीजीएम(नगर सेवाएं तथा सी एस आर )श्री उत्पल दत्ता ने सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पीएचडी विभाग एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर आभार व्यक्त किया ।
आफिसर एसोसिएशन के महासचिव श्री अंकूर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में नागरिकों के असहयोगात्मक व्यवहार के लिए उनकी ओर से क्षमा मांगने के साथ ही अपनी भूमिका के प्रति सजग होने आश्वस्त किया । कार्यक्रम में सभी मंचस्थ माननीयों ने स्वच्छता की महत्ता एवं जन योगदान पर अपने सार्थक विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रीयो सेन ने एवं आभार श्री रमेश कुमार गुप्ता सहा महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) द्वारा व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में Dy Manager मिलिंद बंसोड, AGM रेमी थॉमस, DGM राघवेद्र गर्ग, DGM रवि फुले,AGM रणबीर पून, AGM रवि कुमार विश्वकर्मा, Senior Manager मृदुल गुप्ता,Dy. Manager देवानंद चौहान AGMश्री पी एस सिदार, Dy Manager श्री विवेक गुप्ता, AGM श्री कमरुद्दीन, AGMश्री विवेक गुप्ता, AGM निकिलेश मिश्रा, DY Manager एस के सोनवानी प्रबंधक श्रीमती जया राय, सहायक प्रबंधक मुकुंद मानिकपुरी सहित नाग राजू, सरत, गोपाल वर्मा, सुभाष चंद्र महारना, विस्वनाथ देवागन, विद्याचरण लहरे, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, राजेश शर्मा अनिल कुमार पाण्डेय, नीना मल्लिक, शिखा ताम्रकार, अजय मिश्रा, रमा कांत यादव, विनोद नायर, क़ुतुबुद्दीन कुरैशी,राम यादव , राममूर्ति,भगवान्, नीरज बाली ज्ञान चंद जैन आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम में 400 से अधिक सफाई मित्रों सहित कर्मचारी, अधिकारी सम्मिलित हुए ।
भिलाई टाउनशिप में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का समापन एवं एस डी एम हितेश पिसदा द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



