भिलाई। 06 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई जोन 03 अंतर्गत टाटा लाइन में सीमेंटीकरण रोड एवं नाली निर्माण, पावर हाउस सर्कुलर मार्केट में शौचालय निर्माण, नालियो की साफ-सफाई एवं पार्किग व्यवस्था का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय एवं जोन आयुक्त येशा लहरे द्वारा किया गया।
वार्ड क्रं. 36 टाटा लाईन में 20 लाख रूपये की लागत से सीमेंटीकरण रोड एवं नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने रोड में पर्याप्त पानी तराई एवं शेष कार्य को अविलंब तथा गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने ठेकेदार सिद्वार्थ शुक्ला को निर्देशित किए है। पावर हाउस सर्कुलर मार्केट में जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत निर्माणाधीन सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया गया। शौचालय निर्माण का कार्य प्रगतिरत है, जिसे अविलंब पूर्ण कराने सहायक अभियंता नितेश मेश्राम को निर्देशित किया गया है। इस शौचालय के निर्माण से सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट एवं सब्जी मार्केट में आने वाले लोगो को सुविधा मिलेगी। टाटा लाईन, लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार कराने जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे को निर्देशित किया गया है। पावर हाउस सब्जी मार्केट समीपस्थ लाल मैदान एवं फल मण्डी के सामने रिक्त स्थल में पार्किंग व्यवस्था हेतु सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन को निर्देशित किया गया है। पावर हाउस रेल्वे स्टेशन के सामने पार्किग एवं नालियों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है।