रायपुर:- 25 जुलाई, 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर वर्कशॉप स्टोर डिपो में कोलाब्रेशन 2025 का आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक समापन किया गया। कोलाब्रेशन 2025 को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य माल ढुलाई के लिए उपयोग में आने वाली मालगाड़ियों के वेगन के मरम्मत में उपयोग आने वाले कॉम्पोनेंट्स जैसे कपलर, ब्रेक कंपोनेंट वैगन के आंतरिक सामग्री का प्रदर्शन किया गया साथ ही वंदे भारत की फ्लैशिंग लाइट्स का उद्यमियों के साथ प्रस्तुतीकरण किया गया सभी सामग्रियों के ऊपर क्यूं आर कोड प्रदर्शित किया गया। जिससे आगंतुकों ने स्कैन के माध्यम से उसे सामग्री की विस्तृत जानकारी जैसे दर सामग्री के पैरामीटर सामग्री की रेलवे में खपत का अनुमान एवं उपयोग में आने की आवृत्ति की जानकारी हासिल की। कोलाब्रेशन कार्यक्रम में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय, श्री एस. के. सहगल, मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री नवीन सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री एन के भंडारी उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में एमएसएमई,(MSME) सीएलएसयूएस,(CLSUS) डीआईसी,(DIC), सीआईआई (CII), डिक्की (DICCI), ब्राइट BRAITE, से संबंधित लगभग 120, उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने रेलवे में उपयोग में आने वाले सामग्रियों की विस्तृत जानकारी ली। लगभग 150 से अधिक सामग्रियों को विस्तृत विवरण के साथ प्रस्तुत किया गया साथ ही 600 सामग्रियों को दिखाया गया।उप मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री निलांजन नियोगी ने उपरोक्त सामग्रियों को मांग के अनुसार सप्लाई करने हेतु प्रक्रिया को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया एवं आईआरईपीएस की विस्तृत जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों एवं उद्यमियों आपसी परिचय किया। उद्यमियों द्वारा इस कोलाब्रेशन 2025 कार्यक्रम की सराहना की गई। उप मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री सुनील सोनबर, श्री अतुल दास एवं रायपुर वर्कशॉप स्टोर डिपो के समस्त कर्मचारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके लिए प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने सभी की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा आन्जनेय उधान ” का उदघाटन किया गया एवं “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कोलाब्रेशन 2025″ –दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



