भिलाई। 02 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : निरंतर कुछ अलग करने की चाह रखने वाले डाॅ. संतोश राय, उनकी टीम एवं उनकी संस्था के छात्राें द्वारा ‘‘परिवर्तन’’ शार्ट फिल्म के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र मे आये बदलाव एवं छात्राें तथा उनके अभिभावकों की सोच मे आये बदलाव को प्रदर्षित किया गया है। इस षार्ट फिल्म के माध्यम से पीछले कुछ दशकों मे छात्रों तथा उनके अभिभावकों की साेच मे क्रमिक रूप से आये परिवर्तन को डाॅ. संताेश राय सर, उनकी टीम तथा छात्रों द्वारा सहज रूप से दिखाया गया है। शिक्षक और छात्र का रिष्ता हमेशा से ही माता-पिता और ईश्वर के समकक्ष माना जाता रहा है परंतु पीछले कुछ वर्षों मे इसमे बहुत तेजी से बदलाव आया है। बदलाव हमेशा ही समाज का नियम रहा है। कुछ बदलाव अच्छे होते है तो कुछ उतने अच्छे नहीं हाेते है। यह फिल्म एक सच्चे शिक्षक के दिल की आवाज है। समाज मे हुये इस बदलाव की आवाज को सभी तक पहुंचाने का प्रयास डाॅ. संतोश राय ने किया है। इस मूवी मे स्वंय डाॅ. संताेश राय, उनकी टीम एवं संस्था के छात्राें ने अहम भूमिका निभाई है। शार्ट फिल्म ‘‘परिवर्त न’’ को ‘‘डाॅ. संताेश राय’’, यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।