भिलाई। 03 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : माइलस्टोन अकादमी में खेल कौशल, कला प्रदर्शन, जागरूकता कार्यक्रम जैसे आयोजनों से बच्चे लगातार अपना व्यक्तित्व विकास कर रहे हैं। सभी क्लबों ने इसमें बराबर भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन, अब समय पढ़ाई और परीक्षा का है। इससे पहले इन क्लबों की क्लोजिंग सेरेमनी हुई। तब भी कुछ खास तो होना ही था, हुआ भी और सभी बच्चों ने इसका जमकर आनंद भी उठाया। सभी पदक तालिका में बेहतर अंक हासिल करने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट मिला। सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। वहीं इन यादगार पलों को फोटोशूट के जरिए सुनहरी यादों के रूप में कैद भी किया गया।
माइलस्टोन अकादमी में क्लब की क्लोजिंग सेरेमनी गुरुवार को सीनियर विंग माइलस्टोन अकादमी में आयोजित की गई। इसमें सभी क्लबों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के क्लबों के लिए था। सभी क्लबों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल के साथ ही सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। क्लबों के सदस्यों और पूरे विद्यार्थियों के साथ फोटोशूट का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। शाला के पूर्व छात्र हिमांशु मानिकपुरी ने जिमनास्टिक के छात्रों के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति का आयोजन किया। इस प्रस्तुति को देखकर दर्शकदीर्घा में बैठे सभी विद्यार्थी और पूरा माइलस्टोन परिवार उत्साह से भर गया। इस मौके पर क्लब की संस्थापक व संचालक, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती शुभम शुक्ला ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट अपने हाथों प्रदान किए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सभी का मनोबल भी बढ़ाया।