भिलाई। 11 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगरीय गौरव कार्यक्रम मे किए गए घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के सभी शहरी निकायों के लिए 1000 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए नगर पालिक निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी ने ह्रदय से आभार जताया। भिलाई निगम के लिए 60 करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर समस्त भिलाई वासियो की ओर से सीजू एन्थोनी ने आभार प्रकट किया, भूपेश सरकार ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यह सरकार भरोसे की सरकार है, जिसे हर पल अपने नागरिकों के मूलभूत अवश्यकताओं की चिंता रहती है, सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मे आधुनिकरण के लिए 7करोड़ की राशि की स्वीकृति कर नगरीय क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतरीन उपलब्धि प्रदान करने की दिशा मे सार्थक कदम माना है, युवाओं के भविष्य का ख्याल रखते हुए “काका” के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने युवाओं के मार्गदर्शक बन रोजगार के नए अवसर तलाशने 10करोड़ रूपये का आबँटन अत्याधुनिक बीपीओ सेंटर, 20करोड़ रूपये से विश्वस्तरीय सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं रीडिंग जोन खोलने के लिए किया है जिससे युवाओं का भरोसा एक बार फिर भूपेश सरकार ने जीता है, शहरी क्षेत्र की महिलाओ के आजीविका को सुनिश्चित करने के लिए 500सीटों का महिला आजीवका सेंटर खोल छत्तीसगढ़ की बहनो का विश्वास जीतकर भूपेश है तो भरोसा है को एक बार फिर स्थापित किया है, सीजू एन्थोनी ने विश्वास प्रकट किया कि पूरे प्रदेश मे हेल्थ किसोक जिसमे छोटे मोटे हेल्थ चेकअप की सुविधा से प्रदेश के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा मे मील का पत्थर साबित होगा. कुल मिलाकर प्रदेश मे भूपेश सरकार का भरोसा आम नागरिकों मे बढ़ा है और निश्चित ही छत्तीसगढ़ के नागरिक 2023 के विधानसभा चुनाव मे भूपेश सरकार को पुनः आशीर्वाद देंगे।
छत्तीसगढ़ के नागरिक 2023 के विधानसभा चुनाव मे भूपेश सरकार को पुनः आशीर्वाद देंगे : सीजू

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment