भिलाई। 18 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान सुपेला भिलाई में दिनाँक 17 दिसम्बर एक बहुत महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रयास ने फिर वार्षिक उत्सव एवं स्थापना दिवस में अपने जलवे बिखेरे जिसमें छत्तीसएढी राउत नाचा, पंजाब की जान भांगड़ा, महाराष्ट्र की लावणी नृत्य अत्यंत मनमोहक रहे। प्रयास स्कूल में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाती है।
लायंस क्लब भिलाई का विशेष योगदान इस वर्ष भी कार्यक्रम को सफल बनाने काफी महत्वपूर्ण रहा। लायंस क्लब भिलाई के प्रत्येक मेंम्बर ने बढ़-चढकर इस वार्षिक उत्सव में हिस्सा लिया। क्लब के अध्यक्ष भगवान अग्रवाल और उनकी टीम ने दिव्यांग बच्चों का उत्साह और मनोबल हर प्रकार से बढ़ाए रखा। लायंस चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे। ट्रस्ट के सचिव विपिन बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया। उनके सहयोगीगण कार्यक्रम को हर प्रकार से व्यवस्थित रखने में पूरी तरह अपना सहयोग प्रदान करते रहे। समाज कल्याण विभाग से उपसंचालक ए.पी. गौतम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।दिव्यांग बच्चों के थिरकते पैरों के पीछे प्राचार्य राजेश पाण्डेय और उनकी टीम है। प्रयास परिवार के सदस्य हमेशा से अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हैं। दिव्यांग बच्चे प्रयास परिवार की जान है। वार्षिक उत्सव की सफलता में अनका सबसे बड़ा हाथ है। हर एक नृत्य को श्रोताओं द्वारा भरपूर प्रोत्साहन मिला एवं उत्सव बेहद हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।



