भिलाई। 28 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : शिशु संरक्षण माह अभियान का शुभारंभ नगर निगम चरोदा में महापौर निर्मल कौसरे के प्रतिनिधि एमआईसी सदस्य मोहन साहू ने विटामिन ए खुराक पिलाकर किया। इस इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा दिव्या श्रीवास्तव ने कहा कि शिशु संरक्षण माह साल में दो बार संचालित होता है जिसमें नवजात शिशुओं को विभिन्न रोगो से बचाने अभियान चलाया जाता है। मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया नेबताया कि विटामिन ए की कमी से रंतौधी, त्वचा के लोग, नाखून के रोग से बचाव होता है बीईईटीओ वह स्वास्थ्य सुपरवाइजर चरोदा भिलाई 3 के सैय्यद असलम ने बताया कि इसके अभियान में आयरन सिरप भी दिया जाता है जिससे सप्ताह में दो बार 6 माह से 5 वर्षआयु के बच्चों को देकर खून की कमी एनीमिया से बचाने दिया जाता है भारत सहित छत्तीसगढ़ में हर वर्ष खून की कमी सैकडो बच्चे ग्रसित होते हैं कुपोषण और एनीमिया से बचाने के शिशु संरक्षण माह में दी जाने वाली सेवाएं करगार साबित होता है सभी 5साल उम्र के बच्चों को पेंटा, पोलियो, रोटा, ओर डीपीटी की बुस्टर खुराक देकर डिप्थीरिया, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, सेंदरी माता, चेचक, चिकन पाक्स से बचाने लगाते हैं। शिशु संरक्षण माह प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होंगे कार्यक्रम में सीपीएम चरोदा विवेक मिंज, क्षेत्रीय पार्षद प्रेमलता चंदा कर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ स्वयं अपने बच्चों के टीकाकरण के प्रति सजग होना चाहिए सरकार और प्रशासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर सेवाएं प्रदान कर रही उसका लाभ लेना चाहिए कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्रीमती ए दत्ता, स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती पी स्वामी, जिला मीडिया अधिकारी अनिता नयन, जिला सांख्यिकी अधिकारी आरएस ठाकुर, जिला डाटा सहायक चंद्रहास धनकर, लक्ष्मी नारायण सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर निगम चरोदा में हुआ शिशु संरक्षण माह अभियान का शुभारंभ

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment