रायपुर 16 जून 2024। नारायणपुर अबूझमाड़ के जंगलों में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा दो जवान घायल हो गए थे। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि चौथी बटालियन माना पहुंचकर दी है। शहीद जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया है।
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान जवान नितेश एक्का शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात करने पहुंचे रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे हैं और घायल जवानों से की बात, डॉक्टरों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश दिए हैं। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे ।