आरंग 7 फरवरी 2023।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज पहुंचे है। उनके साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया भी उपस्थित हैं।यहां हेलीपैड पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन कर एवं राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत कर आमजनों से संवाद शुरू किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने ऋण माफी की घोषणा पर अमल किया और ऋण माफी में पहला सिग्नेचर किया।19 लाख किसानों का 25 सौ रुपए की दर से धान खरीदा।राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मार्च को न्याय योजना की चौथी किस्त मिल जाएगी।उन्होंने कहा कि 107 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी की गई है। सभी चीजें सही समय पर उपलब्ध हो गई, बारदाना से लेकर धान का उठाव टोकन, ऑनलाइन तक सब कुछ अच्छा हुआ। ग्राम संडी निवासी तिलक देवांगन ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उनका ₹3 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज ऋण माफी में माफ हो गया है। अतिरिक्त पैसे से खुद का चैनल चालू किया है और बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा रहा हूं।
छत्तीसगढ़ के विधानसभा को मथ रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,,,,, भेंट मुलाकात कर आम जनता से योजनाओं के बारे में ले रहे हैं जानकारी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment