दुर्ग। 30 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए आज सबसे ज्यादा चर्चित पाटन विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ भिलाई नगर विधान सभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी अरुण वोरा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और अहिवारा विधानसभा से प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने मुख्यमंत्री के साथ अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी मौजूद थे। इसके पूर्व घर से निकलने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना कि उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने उनकी आरती उतार कर तिलक लगा कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
नामांकन पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव भी एक तरह का युद्ध है और युद्ध में जाने से पूर्व परंपरा अनुसार उनकी पत्नी ने तिलक लगाकर जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है। वीआईपी जिले के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले दुर्ग जिले के बारे में उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है और इस बार भी कांग्रेस के सभी प्रत्याशी जिले में जीत दर्ज कराएंगे। नामांकन पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी प्रत्याशी एवं कांग्रेस के नेता खैरागढ़ में होने वाली प्रियंका गांधी के रैली के लिए रवाना हुए।